अदिति के नाना-नानी पश्चिमी भारत की एक छोटी-सी रियासत के शासक हैं। वह उन्हीं के साथ रहती है। उसके दोस्त हैं सिरिल चींटा, सुन्दरी हथिनी, एक आँख वाली बन्दरिया और दो ड्रैगन। सुनीति नामजोशी ने (Aditi Aur Ek Aankh Wali Bandariya, Aditi Aur Thames Ka Dragon, Aditi Aur Samudri Sanyasin, Aditi Aur Vigyani Sanyasin) अदिति के इन उपन्यासों के माध्यम से साहस कथाओं को एक नया अर्थ और नया अन्दाज़ दिया है। इनमें साहसिक कारनामे, रोमांच और उमंग तो है मगर युद्ध, छल-कपट और बैर नहीं है। अदिति और उसके दोस्त सबको दोस्त बनाते चलते हैं और दुनिया को बेहतर बनाने की कोशिशों में जुटे रहते हैं।