मन करता है चिड़िया बनकर चीं-चीं चूँ-चूँ शोर मचाऊँ... आ आ आक छूँ...। ध्वनियों के साथ-साथ शब्दों का उतार-चढ़ाव छोटे बच्चों को भाषा के कई आयामों से जोड़ेगा। चकमक में प्रकाशित कविताओं का संकलन।